Site icon Navpradesh

अंतरराष्ट्रीय ई-टिकटिंग का पर्दाफाश, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दुबई से जुड़े तार

Indian Railways, E-ticketing racket, rpf, navpradesh,

Indian Railways

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) में ई-टिकटिंग रैकेट (E-ticketing racket) का खुलासा हुआ है। आरपीएफ (rpf) ने इस अंतरराष्ट्रीय ई-टिकटिंग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए कहा कि दुबई, पाकिसतन और बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है। आरपीएफ डीजी अरूण कुमार ने बताया कि इस ई-टिकटिंग रैकेट में टेरर फंडिंग का शक जताया जा रहा है।

इस अंरराष्ट्रीय ई-टिकटिंग का सरगना दुबई में है। आरपीएफ के जांच में कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। इसमें जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उस शख्स के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 2,400 ब्रांचों मे ंअकाउंट मिले है। इससे टेरर फंडिंग की आशंका जताई जा रही है।

आरपीएफ ने इस साल में अवैध टिकटों के कारोबार में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें झारखंड से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शंका जताई जा रही है कि यह शख्स टेरर फंडिंग में शामिल है। गिरफ्तार किए शख्स का नाम गुलाम मुस्तफा है और उसे आरपीएफ ने भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है। मुस्तफा मदरसे में पढ़ा हुआ है लेकिन खुद से सॉफ्टवेयर डिवेलपिंग को सीखा है।

Exit mobile version