Site icon Navpradesh

Indian Railway : रेलवे ने आज रद्द की 150 ट्रेनें, 22 गाड़ियों का रूट डायवर्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, नवप्रदेश। ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। आज घर से रेलवे स्टेशन निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

भारतीय रेलवे ने आज 15 नवंबर को 150 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। वहीं, रेलवे ने सोमवार को 147 ट्रेनों को रद्द किया था।

रेलवे की ओर से आज मंगलवार को 30 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है। वहीं, 22 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, जो दूसरे रास्ते से चलेंगी। इसके अलावा 26 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है। 

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट- 

गौरतलब है कि देशभर में अलग-अलग जोन में चल रहे ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य की वजह से ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है। इसके अलावा खराब मौसम, आंधी व बरसात और बाढ़ भी कई ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह होती हैं। 

Exit mobile version