Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : भारतीय प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों को खुली छूट दे दी

Indian Prime Minister gave a free hand to the three army chiefs

Indian Prime Minister gave a free hand to the three army chiefs

Indian Prime Minister gave a free hand to the three army chiefs: लगता है भारत के साथ एक और जंग करने की पाकिस्तान की हसरत जल्द ही पूरी होगी। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों की एक बैठक लेकर उन्हें खुली छूट दे दी है कि वे अपना टारगेट और टाइम खुद तय कर कार्यवाही के लिए स्वतंत्र हैं।

यह खबर सामने आते ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हालत इस कदर पतली हो गई कि वे अस्पताल में भर्ती हो गये। पाकिस्तान का आर्मी चीफ असीम मुनीर दुम दबाकर बंकर में छुपा बैठा है। ये डरपोक चूहे भारत से जंग लडेंगे। जिन्हें पाकिस्तानी ही कायर बता रहे हैं।

Exit mobile version