Site icon Navpradesh

देश की आयुध फैक्टरियों में 4805 पदों पर निकली भर्ती

indian government, ordnance factories, jobs, navpradesh,

ordnance factory file pic

रायपुर/नागपुर/नवप्रदेश। भारत सरकार (indian government) आयुध फैक्टरी बोर्ड के जरिए देश के विभिन्न राज्यों मेंं स्थित आयुध व आयुध उपकरण फैक्टरियों (ordnance factories) में 4805 पदों पर नौकरियां (jobs) दे रही है।

इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये सरकारी (indian government) नौकरियां (jobs) आईटीआई (3210) व गैर आईटीआई (1595) श्रेणी के लिए हैं।

इसे भी पढ़ें : Railway job: 10वीं, 12वीं व आईटीआई पास के लिए 374 पदों पर भर्ती

पात्रता योग्यता

गैर आईटीआई: कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य। गणित व विज्ञान प्रत्येक में 40 फीसदी अंक होना अनिवार्य।

आईटीआई श्रेणी: 10वीं और मान्यताप्राप्त संस्थान से आईटीआई 50फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य।

आयुसीमा

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक न्यूनतम 15 वर्ष व अधिकतम 24 वर्ष। ऊपरी आयुसीमा में छूट सरकारी नियमानुसार।

नोट- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल दिसंबर, 2019 के अंतिम हफ्ते में खुलेगा। अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए विजिट करते रहें ऑर्डिनेंस फैक्टरी (ordnance factory) बोर्ड की वेबसाइट- https://ofb.gov.in/

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए क्लिक करेंLINK

Exit mobile version