नई दिल्ली/ए. अमेरिका में भारतीय डॉक्टर (Indian Doctor in America) ने इतिहास रच दिया है। भारतीय डॉक्टर ने अमेरिका में एक कोरोना (corona patient) पीड़ित मरीज के दोनों फेफड़ों का सफल प्रत्यारोपण (transplantation of both lungs) किया है। इस डॉक्टर का नाम अंकित भरत (dr ankit bharat) हैं। अंकित भरत का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ।
इन दिनों वे अमेरिका में प्रैक्टिस कर रहे हैं। खास बात यह भी है कि कोरोना (corona patient) काल में डॉ. अंकित भरत (dr ankit bharat) अमेरिका के अस्पताल में सर्जन की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। अंकित को कोरोना मरीज के दोनों फेफड़े प्रत्यारोपित (transplantation of both lungs) करने में सफलता मिली है। डॉ. अंकित को यह ऑपरेशन करने में करीब 10 घंटे का वक्त लगा। भारतीय डॉक्टर ने अमेरिका में जिस मरीज के फेफड़े बदले हैं, वह एक 20 वर्ष की युवती है।
मुश्किल था लड़की का बचना
अपने डॉक्टर पुत्र के काम से मेरठ में रह रहे उनके पिता काफी उत्साहित हैं। डॉ. अंकित के पिता कहते हैं कि आज उनके बेटे ने उनका नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। जिस लड़की के फेफड़े बदले गए वह शिकागो की रहने वाली है। यदि ये प्रत्यारोण सफल नहीं हुआ होता तो लड़की का बचना मुश्किल था।
खराब हो गए थे दोनों फेफड़े
अमेरिका में भारतीय डॉक्टर (Indian doctor in america) डॉ. अंकित ने इस लड़की को जीवनदान दिया है। मेरठ में रहने वाले उनके पिता जो खुद भी एक डॉक्टर हैं का कहना है कि कोविड मरीज का यह अब तक का सबसे जटिल प्रत्यारोपण है। कोरोना वायरसे इन्फेक्शन से लड़की के फेफड़े काफी हद तक खराब हो चके थे। लेकिन अंकित ने बिना किसी डर के अपने काम को यसस्वी तरीके से अंजाम दिया।