- बिलासपुर के बेहतरिया स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन
रायपुर । भारतीय थल सेना द्वारा बिलासपुर के बेहतरिया स्टेडियम में आगामी 01 जून 2019 से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा। भारतीय थल सेना की भर्ती रैली हेतु इच्छुक युवा सेना की वेबसाइट में 02 अप्रेल से 16 मई 2019 तक ऑनलाईन पंजीयन कर भर्ती रैली में भाग ले सकते है। जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाईन पंजीयन उपरांत 18 मई 2019 से इसी वेबसाइट अथवा आवेदक अपने ईमेल एडेऊस से रैली में सम्मिलित होने की तिथि की जानकारी तथा प्रवेश पत्र का प्रिंट ऑउट ले सकते है। आवेदन करने की विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय रायपुर के सूचना पटल पर अथवा वेबसाइट से अपलोड भी की जा सकती है।
भर्ती रैली के अधिसूचित पदो के लिये शैक्षणिक एवं शारीरिक योग्यता में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.) के लिए 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो। गे्रडिंग सिस्टम होने पर 10वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम डी गे्रड (33-40) और सभी विषयों का औसत सी-2 ग्रेड के साथ 33 प्रतिशत होना अनिवार्य है। इस पद के लिए आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष, शारीरिक योग्यता कद 168 सेमी, वजन 50 किग्रा, सीना 77/82 है। इसी प्रकार सैनिक सामान्य ड्यूटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो। गे्रडिंग सिस्टम होने पर 10वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम डी गे्रड (33-40) और सभी विषयों का औसत सी-2 ग्रेड के साथ 33 प्रतिशत होना अनिवार्य है। आयु 17.5 से 21 वर्ष, शारीरिक योग्यात 162 सेमी, वजन 48 किग्रा और सीना 77/82 है। सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएषन और एम्मुनिषन परिक्षक) पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी (50: अंको में पास तथा प्रत्येक विषयों में कम से कम 40: अंक प्राप्त किये हों) अंग्रेंजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित विषयो के साथ उत्तीर्ण की हो। आयु 17.5 से 23 वर्ष, कद 167 सेमी, वजन 50 किग्रा और सीना 76/81 होना आवश्यक है।
सैनिक लिपिक (क्लर्क) स्टोर कीपर के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं या समकक्ष पास (कला, वाणिज्य या विज्ञान विषयों में कम से कम कुल 60: अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 50: अंको के साथ उत्तीर्ण की हो। 12वीं में अंग्रेजी तथा गणित/अकांउट््स/बुककिंपिंग में कम से कम 50: अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु सीमा 17.5 से 23 वर्ष, कद 162 सेमी, वजन 50 किग्रा, सीना 77/82 और सैनिक ट्रेडमेन के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 33: अंकों के साथ (10वीं पास) और उच्चशिक्षा प्राप्त होना चाहिए। आयु सीमा 17.5 से 23 वर्ष, कद 168 सेमी, वजन 48 किग्रा और सीना 76/81 होना आवश्यक है। आवेदक की आयु गणना 01 अक्टूबर 2019 से की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय में थल सेना भर्ती रैली हेतु स्थापित हैल्प-डेस्क में कार्यालयीन समय में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।