नई दिल्ली, नवप्रदेश। भारतीय सेना के दक्षिणी कमान मुख्यालय ने 10वीं पास के लिए वाशरमैन और ट्रेडसमैन मेट पदों पर भर्ती (Indian Army Recruitment) निकाली है।
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को दक्षिणी कमान मुख्यालय के अंतर्गत एएमसी यूनिट में देश भर में कहीं भी तैनात किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन भर्ती विज्ञापन जारी होने से दिन तक (Indian Army Recruitment) करना है।
दक्षिणी कमान में वाशरमैन और ट्रेडसमैन मेट पदों पर योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल/ट्रेड टेस्ट में मिले मार्क्स से बनी मेरिट के आधार (Indian Army Recruitment) पर होगा।
दखिणी कमान मुख्यालय भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
वाशरमैन- 39 पद
ट्रेड्समैन मेट- 26 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
वाशरमैन- 10वीं पास होने के साथ मिलिट्री/सिविलियन कपड़े धुलने में दक्ष होना चाहिए
ट्रेड्समैन मेट- 10वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा- 18 से 25 साल
आवेदन शुल्क- 100 रुपये
आवेदन फॉर्म भेजने का पता-
कमांडेंट, मिलिट्री हॉस्पिटल, डिफेंस कॉलोनी रोड, चेन्नई, तमिलनाडु, पिन- 600032
लिखित परीक्षा का पैटर्न
-लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी.
-परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे
– जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस व जीके 50-50 अंकों का होगा
– क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग- 25-25 अंकों का होगा