Site icon
Navpradesh

शोपियां मेें मुठभेड़ के बाद सेना ने दो शव बरामद किये

श्रीनगर  । दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार तड़के सेना की त्वरित कार्रवाई टीम (क्यूआरटी) और आतंकवादियों के बीच मुुठभेड़ के बाद सेना ने दो शव बरामद किये। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक वाहन से जा रहे आतंकवादी ने मोलु चित्रागाम गांव में क्यूआरटी के 44 राष्ट्रीय राईफल्स की जांच चौकी के पास कूदकर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करने पर सेना के जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। सेना के तुरंत इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान के दौरन उन्हें एक शव मिला। उन्होंने बताया कि आज तड़के सेना को एक ओर शव मिला। मृतकों की पहचान फिरदौस अहमद भट और सज्जाद अहमद के रूप में हुई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मारे गये लोग आतंकवादी है या नागरिक। इस दौरान प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है तथा विस्तृत ब्योरा का प्रतीक्षा किया जा रहा है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version