Site icon Navpradesh

2023 क्रिकेट विश्व कप का विजेता बनेगा भारत: पंकज माहेश्वरी

-भारत के कैप्टन रोहित शर्मा जिनकी जन्मतिथि

-30/04/1987 है।वर्तमान मैं अपने उम्र के 37 वे वर्ष मै है ।3+7=10 1+0=1


अर्थात यह सूर्य का योग बन रहा है।गुरु 3और सूर्य1 एक साथ विराजमान हो रहे है ।यह अपराजेय योद्धा बनाता है व्यक्ति को ।कठिन से कठिन परिस्थिति मैं यह ग्रह योग विजेता बनवाता है।

रोहित शर्मा का यह वर्ष बुध मैं गुरु की अंतर्दशा मैं है अंक गणना के अनुसार।पिता अपने पुत्र के घर है। अतः उसे सारी सुविधा मिलती है। आज का दिन भी 19 नवंबर अर्थात सूर्य का योग बन रहा है। विराट कोहली का ग्रह योग भीं शुक्र का चल रहा है वह भी अपने बल्ले से आज कमाल कर सकते है।

इस विश्व कप मैं आप दृष्टिपात करेंगे तो आप पाएंगे भारत का प्रदर्शन असाधारण रहा है।रोहित शर्मा के नेतृत्व मैं भारत अभी बहुत सारे कप विजित करेगा ।अभी तो यह शुरुआत है।2 विश्व कप रोहित शर्मा अपने नेतृत्व मैं भारत को जीता सकते है। उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट होता जाएगा अब।रोहित शर्मा का सुदर्शन चक्र का वेग होगा तेज शत्रु होगा निस्तेज।
अग्रिम शुभकामनाएं सभी देश वासियों को इस विश्व कप की।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version