रायपुर/नवप्रदेश। India Vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड वनडे के लिए रायपुर पूरी तरह से तैयार है। प्रशासन के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी है, वहीं टीमोें को लेकर पूरे इंतजाम हो गये हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को रायपुर का पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेला जायेगा। मैच को लेकर टिकट की कीमत भी तय कर दी गयी है।
स्टूडेंट के लिए 300 रूपये की टिकट
छत्तीसगढ़ के पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच को देखने (India Vs New Zealand) के लिए आपको ज्यादा जेबें ढीली करनी होगी। हालांकि स्टूडेंट को टिकट में रियायत रहेगी। छात्र-छात्राओं को मैच देखने के लिए 300 रुपये टिकट दर रखा गया है। वहीं 1500 सीटों को स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व रखा गया है। ये फ्री सीट रहेगी, जिसमें पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर टिकट मिलेगा।
10 हजार की कॉरपोरेट टिकट
भारत और न्यूजीलैंड वनडे के लिए 10 हजार रूपये तक की अधिकतम टिकट दर रखी गयी है। 21 को होने वाले रायपुर वनडे मैच के लिए अलग-अलग कैटेगरी में टिकट दर निर्धारित की गयी है। इसके तहत 300 रुपये की रियायत टिकट स्टूडेंट के लिए होगी। स्टूडेंट के लिए RDCA में काउंटर खुलेंगे। वहीं अन्य टिकट की दर 500, 1000, 1250, 1500 रूपये निर्धारित किया गया है। वहीं बाक्स के टिकट दर की बात करें तो सिल्वर की 5000, गोल्ड 6000, प्लैटिनम 7500 और कॉरपोर्टेट 10000 में टिकट मिलेगी।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने आज प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी कि 11 जनवरी से ऑनलाइन टिकट मिलने शुरू हो जायेंगे। सुरक्षा के लिए 500 बाउंसर्स को हायर किया गया है, जो सुरक्षा में तैनात रहेंगे। स्कूली बच्चोंं के लिए 1500 सीट रिजर्व रहेगा। इस मैच के लिए मुख्यमंत्री (India Vs New Zealand) को भी आमंत्रित किया गया है। 19 तारीख को आएंगी टीम, 20 को प्रैक्टिस करेगी।