रायपुर में गुरुवार को माहौल कुछ अलग ही नजर आया। एयरपोर्ट से लेकर होटलों तक चहल-पहल बढ़ गई और हर तरफ क्रिकेट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। वजह साफ थी – एक बड़े मुकाबले से ठीक पहले दोनों टीमें शहर में कदम रख चुकी थीं।
रायपुर पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले दोनों टीमें गुरुवार को रायपुर (India vs New Zealand T20 Raipur) पहुंचीं। रायपुर एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बसों के माध्यम से सीधे उनके-अपने होटलों तक पहुंचाया गया। टीमों के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर क्रिकेट प्रशंसकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
अलग-अलग होटलों में ठहराई गईं दोनों टीमें
न्यूजीलैंड की टीम को शहर के होटल हयात में ठहराया गया है, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम छेरीखेड़ी स्थित होटल कोर्टयार्ड में रुकी है। सुरक्षा के मद्देनज़र एयरपोर्ट, होटल और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
आज शाम होगा अभ्यास सत्र, तैयारियों को मिलेगा अंतिम रूप
मैच से पहले शुक्रवार को शाम 5 बजे दोनों टीमें शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास (India vs New Zealand T20 Raipur) सत्र में हिस्सा लेंगी। इस दौरान बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डिंग यूनिट अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देंगी। आयोजन समिति और प्रशासन स्टेडियम की व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से पूरी तैयारी में है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
शाम 7 बजे शुरू होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह टी-20 मुकाबला शुक्रवार शाम 7 बजे शुरू (India vs New Zealand T20 Raipur) होगा। मैच को लेकर रायपुर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान भी जारी किया है, ताकि मैच के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

