इंदौर/नवप्रदेश। भारत श्रीलंका (India Sri Lanka) के बीच होने वाले पहला टेस्ट मैच बारिश (First test match rain) के कारण हो नहीं पाया और अब दूसरा टी-20 (T-20) मैच मंगलवार को होने वाला है। इस दूसरे टी-20 (T-20) मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वापसी हो रही है। शिखर पर रन बनाने की दबाव बढ़ता (Run pressure increases) जा रहा है। शिखर पिछले कुछ दिनों से चोट लगने के कारण आराम कर रहे थे।
टीम में वापसी के बाद शिखर (Shikhar Dhawan) पर रन बनाने का दबाव और बढ़ गया है। टीम में धवन के साथ खेल रहे केएल राहुल ने खुद को साबित भी किया और अच्छा प्रदर्शन भी किया। शिखर धवन का लगातार फार्म में गिरावट और स्ट्राइक रेट कम होना भी एक इसकी वजह हो सकती है।
T-20 : स्टेडियम में धोनी-धोनी की गूंज से डर जाता ये खिलाड़ी
वहीं केएल राहुल का अच्छे फार्म में खेलना और बेहतर प्रदर्शन करना भी धवन (Shikhar Dhawan) के लिए दबाव और बढ़ता जा रहा है। टी-20 में युवा खिलाडिय़ों की दमदार प्रदर्शन और अच्छे स्ट्राईक रेट के साथ मैदान में उतर रहे हैं। टी-20 में अपनी जगह मजबूत करने के लिए धवन को वापस फॉर्म में आना जरूरी है।
केएल राहुल अभी अच्छे फॉर्म में चल रहे है केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन टी-20 और तीन वनडे में शानदार एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े थे। लगातार राहुल के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी लगभग टी-20 मैच खेलने के लिए जगह पक्की कर दी है।
T-20 series : मैच खेलने उतरे ही भारतीय टीम तोड़ेगी ये बड़ा रिकार्ड