नई दिल्ली/नवप्रदेश। कहीं ये भारत (india) व पाकिस्तान (pakistan) में युद्ध (war) की आहट (sign) तो नहीं।… अपनी नाकाम हरकतों से बाज न आने वाले पाकिस्तान ने अब एलओसी (loc) पर 2000 से ज्यादा सैनिकों (more than 2000 soldiers) को तैनात (deployed) कर दिया है। पाकिस्तान ने ये सैनिक पीओकेे स्थित बाघ और कोत्ली सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास भेजे हैं। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, इन जवानों को एलओसी से 30 किमी की दूरी पर तैनात किया गया है।
हालांकि सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी (pakistan) सैनिकों ने आक्रामक पोजिशन नहीं ली है, फिर भी भारतीय सेना उनकी मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की ये हलचल उस वक्त देखी जा रही है जब उसने अपने आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर को पहले ही एक्टिवेट कर लिया है और पाक (pakistan) के आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्यबा व जैश ए मोहम्मद ने बड़े पैमाने पर स्थानीय अफगानी युवाओं की भर्ती शुरू कर दी है।
यह रणनीति भी हो सकती है पाक की
यहीं नहीं पाकिस्तान (pakistan) ने ऐसे समय इतने बड़े पैमाने पर सैनिकों को एलओसी के पास भेजा है, जब वह घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। यह पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह दिखाने की रणनीति भी हो सकती है कि दोनों देशों के बीच हालात कितने तनावपूर्ण हैं, खासक जम्मू कश्मीर से अनु’छे 370 हटाए जाने के बाद।