Site icon Navpradesh

BREAKING : India में 24 घंटे में नए कोरोना मरीजों के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, अब मिले…

india, within 24 hour, new corona patient, record, navpradesh,

india new corona patient record

India में मृतकों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा

नई दिल्ली/नवप्रदेश। देश (india) में 24 घंटे की अवधि में (within 24 hour) नए कोरोना संक्रमित (new corona patient)  मिलने के सभी पूराने रिकॉर्ड (record) पीछे छूट गए हैं। बुधवार से गुरुवार की सुबह तक देश  में 12 हजार 881 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं 334 मौतें भी दर्ज की गई हैं। 24 घंटे में (within 24 hour) देश (india) में रिकॉर्ड (record) 12 हजार 881 नए  कोरोना मरीज मिलने के साथ ही देश  में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख  66 हजार 946 हो गया है।

बुधवार लगातार पांचवां दिन है जब देश में नए कोरोना संक्रमित (new corona patient) मिलने का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंचा है। जबकि पहली बार  किसी एक दिन में 12 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं।

अब तक 12 हजार से ज्यादा की मौत

देश में अब तक कुल 12 हजार 237 लोगों की मौत कोरोना के चलत हो चुकी है। वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा एक लाख 94 हजार 324 है। बुधवार क अकेले महाराष्ट्र में ही 3307 नए  कोरोना मरीजों की पहचान हुई है तो वहीं 114 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में 1365 मरीज, ठाणे में 839 व पुणे में 362 नए मरीज मिल। महाराष्ट्र में अब तक 5 हजार 600 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।

Exit mobile version