India में रेलवे ने कर दिखाया कारनामा
नई दिल्ली/नवप्रदेश। देश (India) के इतिहास (history) में पहली बार (first time) 1 जुलाई 2020 को ऐसा वाकया सामने आया जो देश के लिए अच्छी बात है। साथ ही यह केंद्र के मंत्रालय के लिए भी गर्व का विषय बन गया। दरअसल बुधवार 1 जुलाई 2020 को सारी यात्री ट्रेनें (all passenger trains ) अपने अंतिम गंतव्य पर समय पर पहुंच (reach in time) गई।
कोरोना काल में यात्री गाड़ियों के बेहद कम दबाव के बीच भारतीय रेल ने बुधवार को यह अनोखा कारनामा कर दिखाया। बुधवार को कुल 201 यात्री गाड़ियां (passenger trains) अपने गंतव्य पर पहुंची (reach in time) और खास बात यह रही कि सारी की सारी ट्रेनें सही समय पर पहुंची । बताया जा रहा है कि देश (india) के इतिहास (history) में पहली बार (first time) ऐसा हुआ है।
रेलमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर लिखा कि रेलवे सेवाओं को अभूतपूर्व स्तर पर ले जा रहा है। उन्होंने लिखा ‘ट्रेनें फास्ट लेन में चल रही हैं। सेवाएं अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच रही हैं। भारतीय रेल ने 01 जुलाई को शत-प्रतिशत समय की पाबंदी हासिल कर इतिहास रच दिया है।’
23 जून को बनते-बनते रह गया रिकॉर्ड
इससे पिछला रिकॉर्ड भी कोरोना काल में ही बना था। गत 23 जून को 99.54 प्रतिशत ट्रेनें समय से अपने गंतव्य पर पहुँची थीं। मात्र एक ट्रेन के पहुंचने में देरी होने से उस दिन 100 प्रतिशत का रिकॉर्ड नहीं बन सका था।