Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : भारत ने पाकिस्तान को ट्रेलर दिखाया है पूरी पिक्चर अभी बाकी है

India has shown the trailer to Pakistan, the full picture is yet to come

India has shown the trailer to Pakistan, the full picture is yet to come

India has shown the trailer to Pakistan, the full picture is yet to come: पाकिस्तान ने पहले पुलवामा और पठानकोट और अब पहलगाम में पाप किया है। उसका दुष्परिणाम उसे भुगतना ही पड़ेगा। हर भारतीय खून के बदले खून का ख्वाहिशमंद है और पाकिस्तान को कब्रिस्तान के रूप में तब्दील होता देखना चाहता है।

उसके गुनाहों का हिसाब तो जरूर होगा। यही वजह है कि पाकिस्तान घबराया हुआ है और भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है। भारत निश्चित रूप से पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बड़ा करेगा और ऐसा करेगा की पाकिस्तान की सात पुश्तें याद रखेंगी। फिलहाल पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर भारत ने ट्रेलर दिखाया है। पूरी पिक्चर अभी बाकी है।

Exit mobile version