नई दिल्ली। भारत (india) में धीरे-धीरे बढऩे (Grow slowly) वाले कोरोना वायरस(corona virus) से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) ने गुरूवार को रात आठ बजे देश वासियों को संबोधित करते हुए 22 मार्च (22 march) को जनता कफ्र्यू (Public curfew) लगाने की अपील की है।
इस मुहिम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पत्नि अनुष्का शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह इस गंभीर वायरस से बचने के अपने घरों में रहे और जरूरी उपायों के साथ डॉक्टरों की सलाह ले और घबराएं नहीं।
अब विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए सेल्फ आइसोलेशन में जाने की सलाह दी है।
कप्ताल कोहली ने लोगों से अपील की है कि वह भीड़ से बचने की कोशिश करें। लोगों से दूर रहना ही वायरस से मुकाबल करना है। कप्तान कोहली और पत्नी अनुष्का के साथ वीडियों भी शेयर किया है।
कोहली ने कहा कि हम अभी काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। इस वायरस को बढऩे के रोकने का बस एक की तरीका है कि हम सब एक साथ मिलकर आए।
हम अपनी और बाकियों की सुरक्षा के लिए घर पर रह रहे हैं और आपका भी ऐसा ही करना चाहिए इस वायरस को आगे और फैलने से रोकने के लिए। चलिए सेल्फ आइसोलेशन के जरिए अपने आप को और बाकी सबको भी सुरक्षित बनाते हैं।