Site icon Navpradesh

आज बेबाक : भारत ने ड्रोन से मिसाइल दागने का सफल परीक्षण कर पाकिस्तान को किया खौफजदा

India frightened Pakistan by successfully testing missile from drone

India frightened Pakistan

Aaj Bebaak: भारत ने ड्रोन युद्ध के इस दौर में ड्रोन से मिसाइल दागने का सफल परीक्षण कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर पाकिस्तान को खौफजदा कर दिया है। जो आपरेशन सिंदूर से मिले सदमें से अभी तक नहीं उबरा है। अब भारत को पाकिस्तान में फाइटर प्लेन भेजने का जोखिम भी नहीं उठाना होगा।

वह स्वदेशी ड्रोन से ही मिसाइल दाग कर पाकिस्तान के उन आतंकी अड्डों और लॉचिंग पेडो के परखच्चे उड़ा देगा। जिसे पाकिस्तान फिर से आबाद कर रहा है। लगता है आपरेशन सिंदूर पार्ट २ शुरू करने की तैयारी मुकम्मल होने जा रही है।

Exit mobile version