Site icon Navpradesh

महिला टी-20 : भारत पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में

India, England, Semi finals, rain, Women's team straight final,

T-20

सिडनी। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच होने वाला सेमीफाइनल (Semi finals) बारिश (rain) की वजह से रद्द हो गया। जिससे भारतीय महिला टीम सीधे फाइनल (Women’s team straight final) में पहुंच गई। पहले से आशंका जताई जा रही थी कि सेमीफाइल में बारिश खलल डाल सकती है और हुआ भी ऐसा ही।

टी-20 (T-20) में भारतीय महिला टीम (Women’s team straight final) का बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही उन्हें सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका मिला है। बादलों और बारिश की सुबह से ही इंग्लैंड की महिला टीम के लिए मुसिबत खड़ी कर दी है। जिससे खिलाड़ी निराश है।

हालांकि फॉर्म में चल रही भारतीय टीम मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचना पसंद करती लेकिन टीम इस बात को लेकर राहत में थी कि बेहतर ग्रुप रिकॉर्ड उसके पक्ष में था।

आईसीसी नियम के अनुसार यदि बारिश के कारण सेमीफाइनल मैच रद्द किया जाता है तो गु्रप चरण में बेहतर रिकॉर्ड रखने वाली टीम फाइनल में पहुंच जायेगी। भारत ने अपने ग्रुप ए में अपने चारों मैच जीते थे जबकि इंग्लैंड ने ग्रुप बी में चार में से तीन मैच जीते थे।

Exit mobile version