मुंबई/पटना/नवप्रदेश। भारत (india corona) में कोरोना से संक्रमित दो मरीजों (two die on sunday) की रविवार को मौत हो गई। एक मरीज की मुंबई व एक मरीज की पटना एम्स में मौत हो गई। वहीं देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 324 हो गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। रविवार को मुंबई में 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। वहीं पटना एम्स में कतर से कोरोना पाजिटिव की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति कतर से आज ही लौट आया था। बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते किडनी फल्योर से उसकी मौत हुई है। इस तरह भारत (india corona) में रविवार को कारोना से दो मरीजों (two die on sunday) की मौत हो गई।