Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: अब इस अमेरिकी दवा से होगा भारत के कोरोना मरीजों का इलाज

India, corona patient, treatment, american drug, remdesivir, navpradesh,

india corona patients to be given american drug

नई दिल्ली/नवप्रदेश। भारत (India) के कोरोना मरीजों (corona patient) का इलाज (treatment) अब अमेरिका में बनी दवा (american drug) से होगा। ठीक उसी तरह जैसे भारत की हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल अमेरिका में कोरोना रोगियों पर किया गया। इस दवा का नाम है रेमडिसिवीर (remdesivir) । इस दवा से कोरोना रोगियों (corona patient) में सुधार दिखाई पड़ रहा है।

इसलिए भारत (India) में कोरोना रोगियों पर इस दवा को आपात्कालीन स्थितियों में प्रयोग की अनुमति दी है। ड्रग्ज कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने ये मंजूरी प्रदान की है। बता दें कि रेमडिसिवीर (remdesivir) अमेरिका के गिलियड साइंस कंपनी की यह दवा है।

इबोला के लिए बनाई गई थी दवा

इबोला केे लिए इस अमरिकी दवा (american drug) को बनाया गया था, जिसे अब कोरोना मरीजों के इलाज में भी लाभदायक दिखाई पड़ रहा है। इस कारण अमेरिका के बाद भारत में भी इस दवा का इस्तेमाल होने जा रहा है। समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर के मुताबिक, गंभीर

रोगियों पर आपातकालीन स्थितियों में इसके प्रयोग को 1 जून को मंजूरी दी गई है। खबर के मुताबिक अस्पताल में भर्ती हुए कोरोना के कन्फर्म के साथ ही संशयति मरीजों को भी ये दवा दी जाएगी। आम तौर पर मरीजों को 10 दिन यह दवा दी जाती है, लेकिन भारत में इसे सिर्फ 5 दिन के लिए दिया जाएगा।

Exit mobile version