नई दिल्ली/नवप्रदेश। भारत (india corona) समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना (corona world) मरीजों व इस वायरस से मरने वालों (death toll) को आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
वल्डोमीटर केे ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस के संक्रमण से अब तक चार लाख से ज्यादा मौते हो चुकी हैं। वहीं भारत (india corona) में मृतकों (death toll) का आंकड़ा सात हजार के करीब पहुुंच गया है।
दुनिया में कोरोना (corona world) से मृतकों की संख्या 4 लाख 2 हजार 575 हो गई है। जबकि भारत में यह आंकड़ा 6 हजार 952 हो गया है। अमेरिका अभी भी सर्वाधिक प्रभावित है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख 12 हजार 96 लोगों की मौत हुई है।
वहीं दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 70 लाख 825 हो गया है। दुनियाभर में 34 लाख 22 हजार 299 लोग इस वायरएस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 47 हजार 678 हो गया है।