Site icon Navpradesh

India and Pakistan: भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का पूरी तरह पालन करेंगे

India and Pakistan, India and Pakistan will fully abide, by ceasefire along the Line of Control,

india and pakistan

नयी दिल्ली । India and Pakistan: भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के साथ-साथ और उससे लगते सभी सेक्टरों में बुधवार रात से संघर्ष विराम और अन्य समझौतों का पालन करने पर सहमति व्यक्त की है ।

दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (India and Pakistan) के बीच हॉट लाइन पर बातचीत के दौरान यह सहमति बनी। दोनों सैन्य अधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में नियंत्रण रेखा तथा सभी सेक्टरों में स्थिति की समीक्षा की।

बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान (India and Pakistan) में कहा गया है कि सीमा पर स्थायी रूप से शांति बनाए रखने और एक दूसरे की चिंताओं को समझने के लिए संघर्ष विराम तथा अन्य समझौतों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

दोनों पक्षों ने यह भी कहा कि कि उनके बीच हॉटलाइन व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी और किसी भी तरह की गलतफहमी को फ्लैग मीटिंग के जरिये सुलझाया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच नियंत्रण रेखा पर 2003 से संघर्ष विराम लागू है लेकिन पाकिस्तान समय-समय पर इसका उल्लंघन करता रहा है।

Exit mobile version