रायपुर/नवप्रदेश। Independence Day : छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है। जारी निर्देशानुसार इस वर्ष भी स्कूलों में कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रतिबन्ध रहेगी।
मुख्यमंत्री के द्वारा राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं परेड की सलामी का कार्यक्रम आयोजित होगी। सवतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री का जनता सन्देश, पदक अलंकरण, समारोह स्थल पर रंगीन गुब्बारा उड़ाना सहित कई कार्यक्रम होंगे।
जिला स्तर से ग्राम पंचायत तक के कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग (Independence Day) ने जिला स्तर, जनपद स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए है। इस बार भी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। जिला स्तर पर शासन द्वारा विनिर्दिष्ट मंत्री के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। वही जनपद एवं तहसील स्तर पर जनपद अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। वही ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच द्वारा एवं बड़े गाँव स्तर पर गाँव के मुखिया के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।