Site icon Navpradesh

Independence Day : तैयारियों को लेकर राज्यपाल के उप सचिव ने ली बैठक

Independence Day: Deputy Secretary to the Governor took a meeting regarding the preparations

Independence Day

रायपुर/नवप्रदेश। Independence Day : राजभवन में मंगलवार को राज्यपाल के उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न विभागों की बैठक ली।

उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय पावन पर्व के उपलक्ष्य पर राजभवन में ध्वजारोहण (Independence Day) सहित संध्याकाल में स्वागत समारोह का आयोजन होगा। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन सजगता से करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

बैठक में यह तय किया गया कि स्वागत समारोह के दौरान अतिथियों (Independence Day) के आगमन एवं प्रवेश व्यवस्था पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजभवन द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। समारोह के आमंत्रण पत्रों का वितरण और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को राजभवन लाने एवं वापस ले जाने की व्यवस्था कलेक्टर रायपुर द्वारा की जाएगी।

आयुक्त नगर निगम को राजभवन परिसर एवं सड़कों की साफ (Independence Day) सफाई, रंगीन झंडों की व्यवस्था, उद्यान विभाग को सजावटी पौधों तथा लॉन की सफाई की जिम्मेदारी दी गई। समारोह के दौरान ट्रैफिक, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर नियंत्रक हरवंश मिरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version