रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की हड़ताल खत्म हो गई (Indefinite Strike Ends In Chhattisgarh) है। आज कृषि रविंद्र चौबे के साथ मुलाकात के बाद कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का फैसला (Indefinite Strike Ends In Chhattisgarh) लिया।
बता दें कि हड़ताल को लेकर कोर कमेटी की एक बैठक हुई, बैठक में मुख्यमंत्री के अपील और आश्वासन पर चर्ची की गई, जिसके बाद हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया गया (Indefinite Strike Ends In Chhattisgarh) था।
आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने हड़ताल में सभी कर्मचारियों से अपील की थी, कि लोगों की आवश्यकता से जुड़े काम रूकने से जनता को असुविधा हो रही है। अत: आप सभी कर्तव्यों का निर्वहन करें।