Site icon Navpradesh

Indefinite Strike : धरनस्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे संविदाकर्मियों ने कहा- सुनिए हमारी पीड़ा…

Indefinite Strike: Contract workers who reached the protest site in large numbers said - listen to our pain...

Indefinite Strike

तीन सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से होगा आंदोलन

रायपुर/नवप्रदेश। Indefinite Strike : मैं अपने कार्य के दौरान विद्युत की चपेट में आ गया था और मुझे अपना हाथ खोना पड़ा, लेकिन आज तक मुझे विभाग द्वारा न ही कोई मुआवजा मिला है न ही किसी अन्य तरह की सहायता। यह कहना है उन विद्युत संविदा कर्मचारियों का जो विद्युत कार्य के दौरान किसी न किसी रूप में हादसों का शिकार हुए थे।

छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने नियमितीकरण (Indefinite Strike) सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को बूढ़ा तालाब में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया है। प्रदेशभर से हजारों की संख्या में संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना स्थल पहुंचे। ये कर्मचारी बीते 2 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं।

सैकड़ों साथी हुए अपंग पर मुआवजा नहीं

संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक भगत ने बताया कि विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारियों (Indefinite Strike) को अन्य विभाग के संविदा कर्मचारियों के समतुल्य ही समझा जाता है, लेकिन सच यह है कि इस विभाग के कर्मचारियों की काम बेहद जोखिम भरा होता है। महामंत्री उमेश पटेल ने कहा हमारे 60 से ज्यादा साथी है, जो कार्य के दौरान अपंग हुए हैं। वहीं 21 कर्मचारियों की मौत हुई है और 20 ऐसे भी साथी कर्मचारी हैं, जो विद्युत दुर्घटना में घायल हुए हैं, इनमें से किसी को भी कोई मुआवजा नहीं मिला है। ऐसे में उनका घर-परिवार कैसे चल रहा होगा, ये किसी ने नहीं सोचा।

पहले को नियमित किये बगैर कर लिए नई भर्ती

संविदा कर्मचारी संघ (Indefinite Strike) ने कहा इसके लिए कई बार मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंप चुके है, फिर भी इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है। जबकि अभी मुख्यमंत्री ने घोषणा किया था विद्युत विभाग 2500 पदों पर भर्ती की, लेकिन पहले संविदा में कार्यरत कर्मियों को नियमित नहीं किया और नई भर्ती कर लिए। वहीं पूरे प्रदेशभर में विद्युत संविदा के 2500 कर्मी कार्यरत है। जहां दुर्घटना होने के बाद पूरी तरह से लाभ नहीं दिया जा रहा है।

ये है सूत्रीय मांग

चरणबद्ध आंदोलन

Exit mobile version