Site icon Navpradesh

IND vs SA Match Preview : दोनों टीमों के लिए होगा करो या मरो मुकाबला, टीम इंडिया कर सकती है बड़ा बदलाव

IND vs SA Match Preview

IND vs SA Match Preview

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Match Preview) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम में शनिवार यानि आज खेला जाएगा। इस मैच जो भी टीम जीतेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगी।

भारत ने रांची में खेला गया पहला मुकाबला 17 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद रायपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने शानदार वापसी करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है।

टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव

विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (IND vs SA Match Preview)में खेले जाने वाले इस निर्णायक मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव कर सकती है। रांची वनडे में टीम इंडिया ने भले ही 349 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन उसका बचाव करते हुए टीम की हालात खराब हो गई थी। इसी तरह रायपुर में भी टीम की बॉलिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं थी यही कारण था कि वह 359 के टारगेट को नहीं बचा पाई।

केवल अर्शदीप सिंह ही थोड़े किफायती रहे, उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट लिए थे। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए तो लेकिन वह काफी खर्चीले साबित हुए। उन्होंने 8.2 ओवरों में 10.20 की इकॉनमी से 85 रन लुटाए। इसी तरह रवींद्र जडेजा दोनों मुकाबलों में किफायती रहे। ऐसे में भारत अपने बॉलिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं करना चाहेगा।

कौन हो सकते हैं बाहर

जो खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं उसमें सबसे बड़ा नाम ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का है। सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में उनका प्रदर्शन बॉलिंग और बैटिंग से खराब रहा था। रांची और रायपुर में वो कोई भी विकेट लेने में सफल साबित नहीं हुए, वहीं दोनों ही मुकाबलों में केवल 13 और 1 रन ही बना सके। उनकी जगह नीतीश रेड्डी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

सुंदर के अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं। उनका प्रदर्शन भी दोनों ही मुकाबलों में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग कर सकते हैं और चौथे नंबर पर तिलक वर्मा या फिर ऋषभ पंत में से कोई एक खेल सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली, तिलक वर्मा/ऋषभ पंत, केएल राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

Exit mobile version