-सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की टी20 सीरीज
नई दिल्ली। IND vs ENG 1st T20: भारतीय टीम आज से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान हैं। हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि उप-कप्तानी का पद अक्षर पटेल को सौंप दिया गया है।
अनुभवी खिलाडिय़ों के साथ-साथ युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को भी टीम में जगह दी गई है। इसीलिए इस बात पर चर्चा हो रही है कि अंतिम 11 क्या होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में होने वाले पहले टी20 (IND vs ENG 1st T20) के लिए भारतीय टीम में सिर्फ दो स्पिनरों अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जाएगा।
अनुभवी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के टीम से बाहर रहने की संभावना है। ईडन गार्डन्स पर पड़ रही ओस को देखते हुए तीसरा स्पिनर मैदान में नहीं उतारा जाएगा। इसके विपरीत ऐसी अटकलें हैं कि 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी को ऑलराउंडर की जगह भरने का मौका दिया जा सकता है।