रायपुर/नवप्रदेश। Income Tax Raid : राजधानी और दुर्ग भिलाई समेत कई जिलो में आयकर विभाग ने कारोबारियों पर दबिश दी है। बिल्डर, ट्रासपोर्टर्स समेत सप्लायर के ठिकाने में जांच शुरू की है।
रायपुर में आर.के.रोड़वेज, स्वास्तिक ग्रुप और दुर्ग-भिलाई में सप्लायर, फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध शामिल हैं। करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियो (Income Tax Raid) ने करीब 20 ठिकानों पर मौजूद हैं।
राजधानी रायपुर और दुर्ग के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में आयकर विभाग की टीम ने सुबह-सुबह रेट की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आईटी डिपार्टमेंट की किस करवाई में बिल्डर,ट्रांसपोर्टर और बड़े सप्लायर शामिल हैं। 20 से अधिक ठिकानों पर आईटी के 50 से अधिक ऑफिसर रेड के बाद दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम रायपुर सहित दुर्ग और दूसरे जिलों में छापामार कार्रवाई करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि आईटी किस रेट की कार्रवाई में मुख्य रूप से ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, और बड़े सप्लायर को टारगेट पर रखकर छापामार कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि रायपुर में आर.के.रोड़वेज,स्वास्तिक ग्रुप और दुर्ग भिलाई में सप्लायर,फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकानों पर आयकर की टीमों ने दी दबिश दी है। आई टी डिपार्टमेंट कि इस रेड की कार्रवाई में करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियो ने करीब 20 ठिकानो पर दी दबिश है।