रायपुर। Income Tax Department: राजधानी में फिर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में एक सीए के घर अचानक आयकर विभाग की टीम पहुंच गई और छापा शुरू कर दिया। इस छापे में चार्टेड अकाउंटेंट के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज खोजे जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक राजधानी के चार्टेड अकाउंटेंट सत्येंद्र जैन के घर अल सुबह आयकर विभाग की टीम तीन अलग-अलग गाडिय़ों में पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। कुछ लोगों का कहना है कि अकाउंटेंट के बेटे को सरकारी टेंडर मिला है जिसका आयकर विभाग को इसका इनपुट मिला है इसी वजह से छापा पडऩे का अंदेशा लगाया जा रहा है।