आधुनिक तकनीक के ज़रिए सीधी बूथ तक पहुंच बनाएगी कांग्रेस, डाटा इंटेलिजेंस यूनिट, पॉलिटिकल इंटेलिजेंस यूनिट भी
रायपुर/नवप्रदेश। Inauguration of Congress War Room : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आज शुक्रवार को राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के चुनावी वॉर रूम का उद्घाटन किया।
इस वॉर रूम में अलग-अलग विशेषज्ञता रखने वाले लोग जुड़े हुए हैं, यही से प्रदेश भर में संगठन पर बूथ स्तर तक पैनी नज़र के साथ, जन भावनाओं को टटोलकर रणनीति तय की जा रही है।
कांग्रेस ने इस वॉर रूम में चुनाव को 360 डिग्री चलाने के लिए अलग अलग यूनिट तैयार की हैं। इनमें डाटा इंटेलिजेंस यूनिट, पॉलिटिकल इंटेलिजेंस यूनिट, ग्राउंड कैंपेन टीम, फ़ील्ड मैनेजमेंट टीम, सोशल मीडिया प्रबंधन टीम, डिजिटल मीडिया एंड पब्लिकेशन टीम, मीडिया मॉनीटरिंग टीम, फ़ेक न्यूज़ मॉनीटरनिंग सेल, बूथ मैनेजमेंट टीम, ट्रेनिंग डिपार्टमेंट, कॉल सेंटर, कनेक्ट सेंटर, स्टूडियो इत्यादि शामिल हैं।
Inauguration of Congress War Room : चुनावी रणनीति के लिए कांग्रेस का वॉर रूम का CM ने किया उद्घाटन। आधुनिक तकनीक के ज़रिए सीधी बूथ तक पहुंच बनाएगी कांग्रेस, डाटा इंटेलिजेंस यूनिट, पॉलिटिकल इंटेलिजेंस यूनिट भी उपलब्ध। @ChhattisgarhCMO @DeepakBaijINC @SushilAnandCG pic.twitter.com/JG6pus83gT
— Nav Pradesh (@Navpradesh) September 15, 2023