कितनी बदली 5 लाख की भीड़ मैनेज करने की तैयारी, घर होटलों में तब्दील, अयोध्या रेलवे स्टेशन का स्वरुप तेजी से बदल रहा
नवप्रदेश डेस्क। Inauguration Of Ayodhya Ram Temple : आज से ठीक 30 दिन बाद यानि कि एक महीने बाद अयोध्या के राममंदिर का उद्घाटन है। राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। वक्त कम है, इसलिए अयोध्या को संवारने का काम तेजी से चल रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। वहीँ श्रीराम एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट की लैंडिंग कराकर ट्रायल किया गया।
सड़कें, चौराहे, राम की पैड़ी से लेकर सरयू के घाटों तक, हर कोना सजाया जा रहा है। राममंदिर उद्घाटन की पुरजोर तैयारियां चल रही हैं तो दूसरी तरफ अयोध्या 5 लाख की भीड़ के लिए आसान और सुलभ इंतज़ाम करने की तैयारी में हैं।
उद्घाटन के लिए अयोध्या अब तक कितनी बदली इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम 95% पूरा हो गया है। रेलवे स्टेशन भी मंदिर के लुक में तैयार हो रहा है। आज अयोध्या एयरपोर्ट पर पहला एयरक्राफ्ट लैंड किया।
30 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। मंदिर उद्घाटन समारोह और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने 100 VIP गेस्ट प्लेन से आएंगे। शुक्रवार को अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट की लैंडिंग कराकर ट्रायल किया गया।