Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : विनाश काले विपरीत बुद्धि

In the time of destruction, the opposite wisdom

destruction black contrary intelligence

destruction black contrary intelligence: भारत से एक और जंग के लिए मरे जा रहे पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर सटीक बैठता है, मिर्जा गालिब का यह शेर – इस सादगी पर कौन न मर जाए ऐ गालिब, लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं। भुख्खड़ पाकिस्तान ने पहले ही अपने गोला बारूद तक बेच खायें हैं।

उसके बाद जो थोड़ा बहुत गोला बारूद बचा है। उससे वह भारत के साथ बमुश्किल चार दिन ही जंग लड़ पाएगा। ऊपर से पिछले दस दिनों से पाकिस्तान सीज फायर का उल्लंघन कर गोलीबारी करते हुए अपनी गोलियों का स्टॉक भी खत्म कर रहा है। विनाश काले विपरीत बुद्धि।

Exit mobile version