Site icon Navpradesh

शराब घोटाले मामले में झारखंड CM के पूर्व सचिव, संयुक्त-आयुक्त पर FIR दर्ज, छत्तीसगढ़ के पूर्व आईएएस..

In the liquor scam case, FIR has been lodged against Jharkhand CM's former secretary, joint commissioner, former IAS of Chhattisgarh.

CG liquor scam case

-राज्य में दो महिने बाद होना है विधानसभा चुनाव

रायपुर/रांची/नवप्रदेश। CG liquor scam case: शराब घोटले मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व सचिव आईएएस विनय कुमार चौबे और आबकारी संयुक्त रहे गजेंद्र सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों पर रायपुर की ईओडब्ल्यू और एसीबी ने भ्रष्टाचार (धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र) और सरकार को आर्थिक रूप से नुकसाने पहुंचाने के साथ नई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनो आरोपियों (CG liquor scam case) की जल्द गिरफ्तारी होने की आशंका है। वहीं राज्य के बड़े अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज होने पर सियासी भूचाल खड़ा हो गया है। आने वाले दो महिनों में राज्य में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि दो महिने में जाने वाली सरकार फिर एक बड़ा घोटाला करके जाने वाली है।


छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में ईडी ने पहले भी पूर्व सचिव से पूछताछ की थी और साथ में जिन अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज है उनसे भी ईडी ने कई बार पूछताछ की है। नई एफआईआर में झारखंड सीएम के पूर्व सचिव विनय कुमार चौबे, आबकारी संयुक्त गजेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ के पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा के साथ अलावा झारखंड में शराब आपूर्ति, मैनपावर और होलोग्राम बनाने वाली कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है। ये शिकायत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018, धारा 420, 120 बी के तहत दर्ज की गई है।

Exit mobile version