-एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने आरोपी को निकाला बाहर
रायपुर/नवप्रदेश। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहां सोमवार को तेलीबांधा तालाब पर दिनदहाड़े एक शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका पर ब्लेड से हमला कर दिया।वहीँ युवती पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी युवक ने पुलिस से बचने के लिए तेलीबांधा तालाब में छलांग लगा दी।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गई और आरोपी को पकडऩे के मुहीम में लग गई। जिसके बाद आरोपी को तालाब से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी जागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए रायपुर सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि जागेश्वर नाम के युवक युवती पर प्राणघातक हमला कर दिया।
हमले के बाद आरोपी युवक तेलीबांधा तलाब में कूद गया। तालाब में कूदकर वह भागने की फिराक में था। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने आरोपी युवक का रेस्क्यू कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान के उसकी मौत हो गई। पटले ने बताया कि प्रथण दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, फिलहाल पूछताछ की जा रही है। वहीँ पीडि़ता राजनांदगाव की रहने वाली बताई जा रही है जो की आरोपी के साथ मोमोस का ठेला लगा कर अपना गुजारा कर रही थी।