Site icon Navpradesh

एसईसीएल में स्वच्छता ही सेवा अभियान में एक पेड़ माँ के नाम पेड़ लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश..

In SECL, the message of cleanliness was given by planting a tree in the name of mother in the cleanliness is service campaign.

SECL campaign swachhata hi seva

-सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक मण्डल एवं सीवीओ ने पेड़ लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

बिलासपुर/नवप्रदेश। SECL campaign swachhata hi seva: भारत के सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत आज दिनांक 23 सितंबर 2024 को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा आम का पेड़ लगाकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में आज 100 से अधिक पौधे लगाए गए जिसमें मुख्यालय के विभागाध्यक्षों, अधिकारी-कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

विदित हो कि इस वर्ष भारत सरकार के स्वच्छता (SECL campaign swachhata hi seva) ही सेवा अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है और इसके अंतर्गत कोयला मंत्रालय के दिशा-निर्देशन में कोयला कंपनियों सहित देश भर में स्वच्छता के प्रयासों में नागरिको की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना को प्रज्वलित किया जा रहा है।

इस वर्ष के अभियान के तीन प्रमुख केंद्र बिन्दु हैं स्वच्छता लक्ष्य इकाई (सीटीयू) को चिन्हित कर सफाई अभियान चलाना, स्वच्छता में जन भागीदारी एवं सफाई मित्रों के लिए कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करना।
इन उद्देश्यों के साथ एसईसीएल मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में भी दिनांक 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया गया सफाई अभियान

एसईसीएल में भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में भी दिनांक 21 सितंबर 2024 को सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत कॉलोनी के टीए कार्यालय, पानी की टंकी एवं अन्य स्थानों पर सफाई की गई जिसमें कर्मियों ने भी बढ़-चढ़ हिस्सा लिया।

इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है और इसके अंतर्गत कोयला कंपनियों सहित देश भर में स्वच्छता के प्रयासों में नागरिको की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना को प्रज्वलित किया जाएगा। इस वर्ष के अभियान के तीन प्रमुख केंद्र बिन्दु हैं स्वच्छता लक्ष्य इकाई (सीटीयू) को चिन्हित कर सफाई अभियान चलाना, स्वच्छता में जन भागीदारी एवं सफाई मित्रों का कल्याण।

इन उद्देश्यों के साथ एसईसीएल में भी दिनांक 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एसईसीएल मुख्यालय के साथ-साथ सभी संचालन क्षेत्रों, उप-क्षेत्रों एवं खदानों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

Exit mobile version