Site icon Navpradesh

चांदी ने सोने को पछाड़ा, सोना 200 रुपए लुढ़का, चांदी 1300 रुपए ऊपर

in one day, rate, surge, silver, gold, defeat, navpradesh

gold

नई दिल्ली/ नवप्रदेश। एक दिन में (in one day) कीमतों (rate) में उछाल (surge) के मामले में चांदी (silver) ने सोने (gold) को पछाड़ (defeat) दिया है। आभूषण निर्माताओं द्वारा जेवराती मांग कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 200 रुपये टूटकर 38,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि मजबूत औद्योगिक मांग से चांदी 1,300 रुपये उछलकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 46,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

विदेशों में भी सोने (gold) में मामूली गिरावट और चंादीमें तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.98 डॉलर फिसलकर 1,498.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.40 डॉलर लुढ़ककर 1,504.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

Exit mobile version