Congress indicated to follow the policy of Ekla Chalo Re: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब सभी राजनीतिक दलों का ध्यान नई दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव पर केन्द्रीत हो गई है। इसके लिए राजनीतिक बिसात बिछ चुकी है।
शह और मात का खेल शुरू हो गया है। एक दशक से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है। इससे नाराज कांग्रेस ने वहां एकला चलो रे की नीति पर चलने के संकेत दिए हैं। यदि ऐसा हुआ तो भाजपा के लिए दो की लड़ाई में तीसरे को फायदा वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है।