सुबह 10 बजे सीएस मंडल तो शाम 4 बजे ठाकुरराम सिंह लेंगे बैठक
अरण्य भवन नहीं अब न्यू सर्किट हाउस में होगी मीटिंग
रायपुर/नवप्रदेश। गुरुवार को प्रदेश के सभी कमिश्नर, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की अहम बैठक (important meeting) पहली बार मुख्य सचिव (chief secretary) आरपी मंडल (rp mandal) लेंगे। सुबह 10 बजे से शरू होने वाली सीएस की इस खास बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार की शाम से ही एसपी- कलेक्टर (sp-collectors) समेत सभी अधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया (started to come) ।
सीएस मंडल (chief secretary rp mandal) की सुबह वाली अहम बैठक (important meeting) करीब 2 से 3 घंटे चलेगी। इसके बाद शाम 4 बजे से राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुरराम सिंह इन सभी अफसरों की बैठक लेंगे। ऐसे में महज लंच का वक्त ही उक्त अधिकारियों को मिलेगा। ऐसे में प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में पदस्थ एसपी-कलेक्टर (sp collectors) पहले ही राजधानी पहुंचने लगे हैं (started to come) ।
निकाय चुनाव की तैयारियों पर फीडबैक लेंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त
न्यू सर्किट हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार की सुबह दस बजे से चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल कमिश्नर, कलेक्टर और सीईओ की क्लास लेंगे। वहीं, शाम को चार बजे से राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुरराम सिंह नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर इन अफसरों से फीडबैक लेंगे। निर्वाचन आयोग की बैठक में कमिश्नर और आईजी भी मौजूद रहेंगे।
बैठक के बाद तय होगा कब होंगे नगरीय निकाय चुनाव
निर्वाचन आयोग की बैठक में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का रिव्यू किया जाएगा। बैठक के बाद ही तय किया जाएगा कि नगरीय चुनाव कब कराया जाए। आयोग अगर तैयारियों से संतुष्ट हुआ तो हो सकता है 15 से 18 नवंबर के बीच नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान हो जाए। इस बैठक की अहमियत इससे समझी जा सकती है कि इसमें चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल और डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद रहेंगे।
पहले यहां होने वाली थी मीटिंग
दोनों बैठक पहले नया रायपुर के वन मुख्यालय अरण्य भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में होना प्रस्तावित था। लेकिन, बाद में जगह बदलकर न्यू सर्किट हाउस कर दिया गया।