Site icon Navpradesh

IMP Decision of CG HC : हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला…व्यसनी पत्नी को तलाक दे सकता है पति…जानें कोरबा जिले का है मामला

Reservation Bill Breaking: Notice to the Governor's Secretariat on the reservation bill... This argument of Sibal reached for cross-examination

Reservation Bill Breaking

बिलासपुर/नवप्रदेश। IMP Decision of CG HC : कई बार देखा गया है कि पति के ज्यादा शराब पीने से अक्सर पत्नी परेशान हो जाती है, इसी चक्कर में वह बड़े-बड़े अपराध कर बैठता है, और कई बार यह स्थिति विपरीत भी देखने को मिली है यानी पत्नी के व्यसनी होने के कारण पति भी परेशान हो जाता है। इसी को देखते हुए हाईकोर्ट ने तलाक को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला दिया है।

पान मसाला, गुटखा और शराब पीने से परेशान

हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पत्नी अगर पुरुषों की तरह पान मसाला, गुटखा और शराब के साथ नॉनवेज खाकर पति को तंग करती है तो वह क्रूरता है। जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की डबल बेंच ने फैमिली कोर्ट के आदेश को निरस्त कर पति की तलाक की अपील स्वीकार कर ली है।

दरअसल कोरबा जिले के बांकीमोंगरा के युवक की कटघोरा की एक युवती से शादी हुई थी। शादी के 7 दिन बाद 26 मई 2015 की सुबह उसकी पत्नी बिस्तर में बेहोश पड़ी थी। पति उसे इलाज कराने के लिए लेकर गया तो पता चला कि वह शराब पीने के साथ ही नॉनवेज और गुटखा खाने की आदी है। इसे लेकर परिजनों ने उसे समझाइश दी। इसके बाद भी वह नहीं मानी और पत्नी ने ससुरालवालों से दुर्व्यवहार भी शुरू कर दिया।

गुटखा खाकर बेडरूम में कहीं भी थूक देते हैं

याचिका में बताया गया कि महिला गुटखा खाकर बेडरूम (IMP Decision of CG HC) में कहीं भी थूक देती थी और मना करने पर झगड़ा करती थी। महिला ने 30 दिसंबर 2015 को खुद को आग लगाकर आत्महत्या की भी कोशिश की। इतना ही नहीं दो बार छत से कूदकर और फिर दो बार कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की। पत्नी की हरकतों से परेशान होकर पति ने तलाक के लिए परिवार न्यायालय में याचिका दायर की थी, लेकिन परिवार न्यायालय ने पति की याचिका निरस्त कर दी थी। इस फैसले के खिलाफ पति ने हाईकोर्ट में अपील की। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने फैमिली कोर्ट के आदेश को निरस्त कर पति की तलाक की अपील स्वीकार कर ली है।

Exit mobile version