Site icon Navpradesh

BREAKING: IMA ने जारी किया सर्कुलर, योग गुरु बाबा रामदेव पर केस दर्ज करने की मांग, कोरोना दवाई को लेकर…

IMA issues circular, demand to register case against yoga guru Baba Ramdev, regarding corona medicine,

Yoga guru Baba Ramdev

बाबा रामदेव ने कहा कि फैबीफ्लू और स्टेरॉयड समेत अन्य एंटीबायोटिक्स भी कोरोना के इलाज में विफल
-19 कोविड मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं बल्कि एलोपैथिक दवाओं के कारण हुई

नई दिल्ली। Yoga guru Baba Ramdev: देश में कोरोना महामारी का संकट है और योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना के इलाज को लेकर बयान दिया है। इस संबंध में रामदेव बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने एलोपैथी उपचार के बारे में अविश्वास दिखाया है।

एलोपैथी एक मूर्ख और लंगड़ा विज्ञान है। पहली हाइड्रोक्लोरोक्वीन फेल हो गई। उसके बाद बाबा रामदेव ने कहा कि प्लाजा थैरेपी और रेमेडियल इंजेक्शन भी फेल हो गया।

बाबा रामदेव (Yoga guru Baba Ramdev) ने कहा कि फैबीफ्लू और स्टेरॉयड समेत अन्य एंटीबायोटिक्स भी कोरोना के इलाज में विफल रहे। खासतौर पर उन्होंने दावा किया कि कोविड 19 संक्रमित मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं, बल्कि एलोपैथिक दवाओं की वजह से हुई है।

बाबा रामदेव द्वारा किए गए दावे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। संघ ने यह भी मांग की है कि बाबा रामदेव के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाए।

बाबा रामदेव के वायरल वीडियो को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सर्कुलर जारी किया है। इसमें बाबा रामदेव के दावे को मानकर आधुनिक इलाज बंद किया जाए, नहीं तो बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। यह मामला आपदा प्रबंधन महामारी अधिनियम के तहत दर्ज हो।

Exit mobile version