Site icon Navpradesh

Illegal Prayer Meeting : बिना अनुमति चल रही प्रार्थना सभा पर हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया अपराध

Illegal Prayer Meeting

Illegal Prayer Meeting

Illegal Prayer Meeting : जिले के ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा इलाके में रविवार को बिना अनुमति चल रही प्रार्थना सभा को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी संतोष श्रीवास के मकान में करीब 20 लोग मौजूद थे और प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा था। ग्रामीणों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसे मतांतरण से जुड़ा बताते हुए कड़ा विरोध किया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के दौरान हंगामा बढ़ते देख मकान मालिक संतोष मौके से फरार हो गया। इससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया और विवाद की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर उरगा पुलिस (Illegal Prayer Meeting) तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को शांत किया।

बजरंग दल पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यह गतिविधियां कई दिनों से लगातार चल रही थीं और ग्रामीणों के मना करने के बावजूद इन्हें बंद नहीं किया गया। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि आगे भी इस तरह की कोशिश जारी रहती है तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि पुलिस पहले भी इस मामले में मकान मालिक को नोटिस दे चुकी थी और समझाइश दी गई थी। हालांकि, इस बार किसी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फिलहाल पुलिस (Illegal Prayer Meeting) ने बिना अनुमति प्रार्थना सभा करने पर अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version