रायपुर, नवप्रदेश। राजधानी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार अवैध प्लाटिंग की शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए राजस्व विभाग (Illegal Plotting) को कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके उपरांत तहसीलदार डॉक्टर अंजली शर्मा ने रायपुर तहसील के ग्राम डोमा तथा दतरेंगा में हो रही अवैध प्लाटिंग पर जबरदस्त कार्यवाही की की गई
तथा चिन्ह अंकित की गई लाइनों को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया हालाकी सूत्रों के अनुसार अवैध प्लाटिंग करता द्वारा राजनीतिक पहुंच का धौंस दिखाने का भी प्रयास (Illegal Plotting) किया गया परंतु जिला प्रशासन के सख्त रवैया के आगे किसी की एक ना लगे बल्कि कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार डॉक्टर अंजली शर्मा ने उक्त खसरे की बिक्री पर भी रोक लगा दी है
जिसके उपरांत अवैध प्लाटिंग करने वालों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है अवगत हो कि राजधानी सहित आसपास के अंचलों में हो रही अवैध प्लाटिंग को लेकर नव प्रदेश द्वारा लगातार (Illegal Plotting) महा अभियान चलाकर शासन प्रशासन का ध्यान केंद्रित कराया गया जिसके उपरांत शासन द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अवैध बिल्डरों पर नकेल कसे जाने की लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके चलते अवैध प्लाटिंग तथा अवैध निर्माण करने वालों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है
ग्रामीण क्षेत्र की कार्यवाही का असर राजधानी में भी
तहसीलदार डॉक्टर अंजली शर्मा द्वारा ग्राम डोमा तथा दतरेंगा जिस तरह से कड़ी कार्यवाही की गई जिसको लेकर सारा दिन राजधानी में भी चर्चा होती रही खासकर जमीन व्यवसाय से जुड़े लोग लगातार फोन कर पूरे मामले की जानकारी लेते रहे अवगत हो कि चंद दिनों पूर्व भी बिल्डर द्वारा जानकारी समय पर रेरा के पोर्टल पर उपलब्ध ना कराए
जाने से मुक्त बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही बैंक को फाइनेंस ना करने की चिट्ठी लिख दी थी तो वही जिला प्रशासन द्वारा पुनः अवैध प्लाटिंग पर शिकंजा कसे जाने से एक बार फिर राजधानी में हड़कंप की स्थिति बन गई है
प्रशासन की सख्ती के बाद भी नहीं रुक रही अवैध प्लाटिंग
शासन प्रशासन द्वारा अवैध प्लाटिंग तथा निर्धारित मापदंड के विपरीत जाकर भवन निर्माण करने वाले बिल्डरों पर लगातार नकेल कसे जाने के बाद भी अवैध प्लाटिंग का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वही राजधानी में ही कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिन्होंने अपने ग्राहकों को खूबसूरत आशियाने का सपना दिखाकर तथा उच्च स्तरीय सुविधाओं का हवाला देकर लाखों रुपए में अपने मकान भेज दिए
परंतु आज भी इन सोसायटी ओं में निवासरत लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं लाखों रुपए में बिकने वाले आज भी कई ऐसी सोसाइटीआ है जहां बरसात आते ही लंबी लंबी घास उग आई है कई जगह की स्ट्रीट लाइट बंद है तो ज्यादातर जगहों पर सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है
बावजूद उसके इन बदहाल अवस्था में भी रहने के लिए लोग मजबूर हैं परंतु इन बिल्डरों पर इसी प्रकार की कार्यवाही ना होने के कारण लगातार इनके हौसले बुलंद होते चले जा रहे हैं ऐसी स्थिति में बिल्डरों में निवासरत लोगों ने नौ प्रदेश के माध्यम से शासन प्रशासन से अपील की है कि वे जिन बिल्डरों के प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके हैं
उन बिल्डरों की प्रोजेक्ट की भी जांच कराई जानी चाहिए कि जिन सुविधाओं का हवाला देकर बिल्डरों ने एकरो में खरीदी जमीन का मूल्य प्रति वर्ग फीट के हिसाब से लेकर सुविधाओं के नाम पर छलावा किया है उस पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि अन्य बिल्डर इस तरह की हिमाकत ना कर सके
क्या कहती हैं तहसीलदार डॉक्टर अंजली शर्मा
माननीय कलेक्टर महोदय तथा एसडीएम साहब के निर्देश पर अवैध planting को लेकर कार्यवाही की गई है तथा यह कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी किसी भी कीमत पर अवैध प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी