समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की पारदर्शिता बनाए रखने तथा अवैध खरीद-फरोख्त रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन राजनांदगांव लगातार कार्रवाई (Illegal Paddy Trade Enforcement Action) कर रहा है। इसी क्रम में ग्राम राका के फुटकर व्यापारी लालजी सिन्हा द्वारा बार-बार अवैध धान विक्रय किए जाने पर कलेक्टर के निर्देशानुसार उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 दिसम्बर 2025 को धान उपार्जन केन्द्र मेढा में अनुविभागीय अधिकारी व नायब तहसीलदार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि फुटकर व्यापारी लालजी सिन्हा ने कृषक लिखन कंवर (निवासी पिपरिया, तहसील डोंगरगढ़) के नाम से 28 नवम्बर को 260 क्विंटल धान विक्रय (Illegal Paddy Trade Enforcement Action) कराया। इसके बाद 01 दिसम्बर को दोबारा 244 क्विंटल धान बेचने का प्रयास भी हुआ।
सत्यापन में स्पष्ट हुआ कि किसान के खेत में लुवाई हुई ही नहीं थी। किसान ने बयान दिया कि लालजी सिन्हा ने झूठी जानकारी व प्रलोभन देकर धान लाकर उनके नाम से विक्रय कराने (Illegal Paddy Trade Enforcement Action) का प्रयास किया। जांच दल की रिपोर्ट और किसान के बयान के आधार पर लालजी सिन्हा के अवैध धान व्यापार में संलिप्त होने की पुष्टि हुई, जिसके चलते उस पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई हुई।
कलेक्टर ने कहा कि धान के अवैध परिवहन, भंडारण, खरीदी-बिक्री तथा कोचियों-बिचौलियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि समर्थन मूल्य खरीदी में किसी भी तरह की अनियमितता या मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

