Site icon Navpradesh

Illegal Gutkha Factory : 82 लाख से अधिक कीमत का तंबाकू व जर्दी वाला गुटखा जब्त

Illegal Gutkha Factory: Gutkha containing tobacco and yolk worth more than 82 lakhs seized

Illegal Gutkha Factory

राजनंदगांव/नवप्रदेश। Illegal Gutkha Factory : राजनांदगांव पुलिस ने नशा उन्मूलन अभियान के तहत एक ऐसे ही अवैध गुटखा फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में तंबाकू और जर्दा युक्त गुटका बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 82 लाख है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

फैक्ट्री को किया गया सील

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस नशा उन्मूलन (Illegal Gutkha Factory) और अवैध गतिविधियों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई कोपेडीह मार्ग में पुलिया के पास एक बंद फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस को जर्दा गुटखा का खजाना मिला है।करीब 82 लाख 14 हजार 819 रुपये की सामग्री यहां से पुलिस ने बरामद की है।

बंद फैक्ट्री के भीतर रात में जर्दा गुटखा बनाने का काम होता था। इसकी सूचना मिलते ही सीएसपी अमित पटेल के साथ सोमनी, कोतवाली, लालबाग और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर छापामारी कार्रवाई की है। पुलिस ने राजस्थान नागोर के डेगाना थाना के ग्राम मांजी निवासी फैक्ट्री के सुपरवाइजर भंवर लाल चौधरी को नोटिस जारी कर फैक्ट्री को सील किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया कि सूचना मिलते की तीन थानों के प्रभारी और साइबर की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। घेराबंदी कर फैक्ट्री के भीतर छापा मारा गया। जहां सुपरवाइजर भंवर लाल चौधरी से जर्दा गुटखा बनाने व सामग्रियों डंप करने के दस्तावेज मांगे, लेकिन सुपरवाइजर के पास किसी तरह का दस्तावेज मौके पर नहीं था। पुलिस ने इस फैक्ट्री को सील कर दिया है।

भारी मात्रा में नशे का सामान जब्त

फैक्ट्री के संचालन संबंधी कागजात नहीं दिखाने (Illegal Gutkha Factory) पर पुलिस ने यहां से गुटखा केमिकल, कटिंग सुपारी, बीड़ी पत्ती तंबाकू, गुटखा मसाला पाउडर, केसर युक्त गुटखा, ठंडाई केसर युक्त गुटखा, परफ्यूम तरल पदार्थ, जर्दा, कत्था पाउडर, कत्था चूना पदार्थ के साथ सितार पाउस का प्लास्टिक रोल, पैकिंग गुटखा बरामद किया.जिसकी कीमत पुलिस ने 82 लाख 14 हजार 819 रुपये बतायी है।

Exit mobile version