रायपुर/नवप्रदेश। IKV Retirement : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत तीन प्राध्यापकों को भाव-भीनी विदाई दी गई। प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील की अध्यक्षता में तकनीकी स्टाफ एसोसिएशन द्वारा आयोजित विदाई समारोह में डॉ. आर.के साहू प्राध्यापक, मृदा एवं जल संरक्षण विभाग, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर, डॉ. वी.के. गुप्ता, प्राध्यापक, सस्य विज्ञान विभाग, कृषि महाविद्यालय, रायपुर एवं डॉ. एच.के. चन्द्राकर, प्राध्यापक, कीट विज्ञान विभाग, कृषि महाविद्यालय, रायपुर को ससम्मान विदाई दी गई।
कुलपति (IKV Retirement) डॉ. पाटील ने शॉल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने सेवानिवृत प्राध्यापकों को स्वस्थ एवं सुखमय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. प्रभाकर सिंह, संचालक अनुसंधान डॉ. आर.के. बाजपेयी, निदेशक विस्तार डॉ. एस.सी. मुखर्जी, कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. ठाकुर, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. त्रिपाठी एवं तकनीकी स्टाफ एसोसिएशन की केन्द्रीय इकाई के अध्यक्ष डॉ. वी.एन. मिश्रा, स्थानीय इकाई के अध्यक्ष डॉ. संजय शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. बी.पी. कतलम, महासचिव डॉ. गजेन्द्र चन्द्राकर एवं कोषाध्यक्ष डॉ. यमन देवांगन उपस्थित थे।
डॉ. संजय शर्मा ने सेवानिवृत प्राध्यापकों के सम्मान में अभिनंदन (IKV Retirement) पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. गजेन्द्र चन्द्राकर ने किया।