तंजानिया और यूएई के बाद दुनिया के कई और देशों ने भी अब अपने यहां (IIT Global Campus) खोलने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। इनमें भूटान, मोरक्को और श्रीलंका सबसे प्रमुख हैं। इन देशों ने इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
हालांकि अभी इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन (IIT Global Campus) को लेकर सरकार के स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि विदेश में अपने कैंपस खोलने को लेकर इच्छुक आईआईटी के साथ चर्चा कर जल्द ही (IIT Global Campus) को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
मौजूदा समय में तंजानिया के जंजीबार में आईआईटी मद्रास और यूएई के अबूधाबी में आईआईटी दिल्ली ने अपने विदेशी कैंपस स्थापित किए हैं, जिन्हें (IIT Global Campus) के रूप में देखा जा रहा है। वहीं आईआईटी का एक कैंपस पश्चिम अफ्रीका में भी खोलने पर सहमति बनी है, जहां इसे फेडरल गवर्नमेंट एकेडमी, सुलेजा होस्ट करेगी।
शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भूटान और मोरक्को से हाल ही में (IIT Global Campus) को लेकर प्रस्ताव मिला है, जबकि श्रीलंका का प्रस्ताव पहले से लंबित है। गौरतलब है कि तंजानिया के जंजीबार में वर्ष 2023 में और यूएई के अबूधाबी में 2024 में आईआईटी कैंपस खोले गए हैं।

