Site icon Navpradesh

IIM Indore के छात्रों को मिला 100% प्लेसमेंट, औसत सालाना पैकेज 23 लाख

iim indore student get 100% placement, iim indore placement, iipm in indore, navpradesh,

iim indore

इंदौर/नवप्रदेश। आईआईएम (iim indore) इंदौर ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी ) 2018-20 और 5 वर्ष के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) के सबसे बड़े आउटगोइंग बैच 578 छात्रों (student get 100% placement) के लिए कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया को 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल करने के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया है।

बैच का औसत वेतन 22.92 लाख रुपये प्रति वर्ष तक रहा और आईआईएम (iim indore) इंदौर में दिया जाने वाला उच्चतम घरेलू पैकेज पिछले वर्ष के 40.5 लाख प्रति वर्ष की तुलना में 23.5 फीसदी बढ़कर 50 लाख प्रति वर्ष हो गया। बैच के लिए औसत वेतन 22 लाख प्रति वर्ष था। परामर्श, बिक्री व विपणन एवं वित्त के डोमेन में ऑफर की गई भूमिकाओं की सबसे अधिक मांग थी। बैच के दो उम्मीदवारों को इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी प्राप्त हुए।

160 से अधिक रिक्रूटर्स ने लिया भाग

आईआईएम इंदौर प्लेसमेंट 2019-20 में 160 से अधिक रिक्रूटर्स ने भाग लिया। इनमें एक्सेंचर, आदित्य बिड़ला ग्रुप, अमेजन, अमेरिकन एक्सप्रेस, आर्सेलर मित्तल एंड निप्पन स्टील, एशियन पेंट्स, एस्ट्राजेन्डा, एक्सिस बैंक, बैन कैपेबिलिटी सेंटर, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ अमेरिका, बार्कलेज, ब्रिजस्टोन, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, बाइटडांस, कैपजेमिनी इलीट और क्रिसलिस, सिप्ला, क्रेडिट सुइस, क्रिसिल, डे शॉ, डेलोइट एस एंड ओ, डेलोइटी यूएसआई, डॉयचे बैंक, डोलकेरा, एडेलवेइस, एवरेस्ट ग्रुप, ईवाई, फिडेलिटी इनवेस्टमेंट्स, फ्लिप, इंवेस्टमेंट, फ्लिपकार्ट इंवेस्टमेंट ग्रुप, गोदरेज एंड बोयस, गोल्डमैन सैश, गूगल, ग्रुपएम, जीएसके, एचसीएल,एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, हिमालय ड्रग कंपनी आदि कंपनिया शामिल हैं।

संस्थान ने ये उपलब्धियां भी की अपने नाम

ये संस्थान की गुणवत्तायुक्त शिक्षा व छात्रों की कड़ी मेहनत का नतीजा : राय

iim indore

आईआईएम (iim indore) इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा, ‘हमें खुशी है कि एक बार फिर देश की शीर्ष कंपनियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने हमारे छात्रों पर अपना विश्वास व्यक्त है। हमारे छात्रों (students get 100% placement) द्वारा की गई कड़ी मेहनत और संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली गुणवत्तायुक्त व्यावसायिक शिक्षा इन प्लेसमेंट परिणामों में परिलक्षित होती है। आने वाले वर्षों में हम उद्योग के साथ अपनी भागीदारी को अधिक मजबूत करते रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम सामाजिक रूप से जागरूक जिम्मेदार नेताओं का सृजन करते रहें जो इस विश्व को एक बेहतर स्थान बनाने में मदद करते हैं।’

Exit mobile version