बीजापुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लगातार नक्सली हमले बढ़ रहे है, तो दूसरी ओर सुरक्षाबलों द्वारा उनके नाकाम इरादों पर पानी भी फेरा जा रहा है। बता दे पिछले कुछ महीनों से लगातार जवानों ने IED डिटेक्ट कर उसे खोज निकाला (IED Recovered Breaking) है।
वहीं आज एक बार फिर एरिया डोमिनेशन पर निकली टीम ने जिले के IED बेस कैंप सेर्केगुडा और बासागुडा इलाके से IED बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है की इसे सिक्योरिटी फोर्स को टारगेट कर उनपर हमला करने के लिए प्लांट किया गया था। फिलहाल सुरक्षा बलों की टीम सर्च ऑपरेशन मे लगी हुई (IED Recovered Breaking) है।